अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बाबा और हिंदुत्व के मुद्दे लेकर सियासत शुरू हो गई है। पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम जाने की सड़क को लेकर सियासत में तार छिड़ गए हैं। धाम पहुंचने की सड़क को कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बनवाना शुरू किया है। वहीं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘धर्म विरोधियों से सावधान’ रहें।
पूर्व मंत्री सज्जा सिंह वर्मा कुबरेश्वर धाम पहुंचे. जहां की खराब सकड़े देख उन्होंने 1 किलोमीटर रोड बनवाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने आनन-फानन में डंपर, जेसीबी मशीन और रोड रोलर मंगवा कर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत भी करवाई।
कुबरेश्वर धाम से सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि शिव भक्तों की राह में घटे और कीचड़ सहन नहीं! इसके आगे उन्होंने लिखा सीहोर के प्रसिद्ध कुबरेश्वर धाम पहुंचकर ठेकेदार और संसाधनों को मौके पर बुलाकर हाथों-हाथ सड़क का काम प्रारंभ किया।
वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सज्जन सिंह वर्मा पर निशाना साधते हुए पुराना वीडियो शेयर कर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, धर्म विरोधियों से सावधान!, जो पहले कुबरेश्वर धाम को धर्म की दुकान और पंडित प्रदीप मिश्रा जी पर अनर्गल टिप्पणी कर उन्हें धर्म का दुकानदार बता रहे थे वह आज बहरूपिये की तरह रूप बदलकर कुबरेश्वर धाम जा रहे हैं।
बता दें कि, कुबेर स्वर धाम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था इस कदर बढ़ती जा रही है कि तमाम परेशानियों को नजरअंदाज करते हुए, धाम पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा का महत्व होने के कारण इन दिनों श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या धाम में दर्शन के लिए आ रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus