अमृतांशी जोशी भोपाल। राजधानी भोपाल में 13 जुलाई को सामूहिक आत्महत्या मामले में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने जहां सरकार के कर्ज लेने का भार जनता पर पड़ने के कारण आत्महत्या का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस लाश पर राजनीति करती है। रातीबड़ सामूहिक आत्महत्या की जांच एसआईटी करेगी। डीसीपी साई कृष्ण ने एसआइटी का गठन किया है। एसआईटी में एडीशनल डीसीपी जोन 1, ACP टीटी नगर संभाग और टीआई रातीबड़ सहित 5 लोग शामिल है। परिजनों ने क्यों की सामूहिक आत्महत्या, कौन सी ऑनलाइन कंपनी के चलते ठगे गए परिजन इस बिंदु की जांच करेगी।
कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख
भोपाल में एक दंपती द्वारा आत्महत्या और आत्महत्या से पहले अपने दो बच्चों को जहर देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार कर्ज के दलदल में फंसा हुआ था। कर्ज का बोझ पूरे मध्यप्रदेश के लिए जानलेवा संकट बनता जा रहा है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
इसे भी पढ़ेंः MP में तार-तार हुए रिश्ते: पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, 4 साल से कर रहा था दरिंदगी, गिरफ्तार
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर साधा निशाना
मामले में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि प्रदेश की ऐसी तस्वीर सामने आ रही, दुखद की बात हैं। प्रदेश में सुरसा की तरह महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे गरीब किसान और मजदूर कर्ज से दबा जा रहा है। सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और भार लोगों पर बढ़ रहा है। लोगों से जुड़े हुए मुद्दों से सरकार हमेशा भागती है। विधानसभा में कर्ज, आत्महत्या, महंगाई और अपराध पर बात नहीं करना चाहते। राहत देने में सरकार नाकाम है। यहां दिन पर दिन प्रदेश के हालात बिगड़ रहे हैं।
बीजेपी ने किया पलटवार
घटना को लेकर और कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत है। कांग्रेस गिद्ध की राजनीति करती है। कहा कि, हर मौत को महंगाई और कर्ज से जोड़ना सही नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही आत्महत्या की वजह भी सामने आएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक