अमृतांशी जोशी, भोपाल। नीति आयोग की एमपी में गरीबी घटने वाली रिपोर्ट को लेकर सियासत शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबी घटने वाली रिपोर्ट को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए हैं। ये केंद्र और राज्य की योजनाओं का फल है। वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हफ़ीज़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में रिपोर्ट को सामने लाकर BJP अपने डैमेज कंट्रोल करने में में लगी है।

शिवराज कैबिनेट के फैसले: महापंचायत में संविदा कर्मचारियों की घोषणा को मिली मंजूरी, डीए, लाड़ली बहना और सड़क समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

प्रदेश में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से हुए बाहर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीति आयोग की गरीबी घटने वाली रिपोर्ट को लेकर कहा कि, नीति आयोग ने मल्टी डायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी किया है। सीएम में कहा कि, मध्यप्रदेश में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए हैं। कुल मिलाकर 1.36 करोड़ लोग गरीबी सीमा से बाहर हुए हैं। यह हम नहीं कह रहे नीति आयोग कह रहा है। मैं समझता हूं यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक करोड़ 36 लाख लोगो को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार प्रदेश में अलग-अलग लाभ दे रही हैं और उसका इंपैक्ट भी आता है।

इसके आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, कुल मिलाकर हमें सफलता मिली है। मैं मानता हूं कि यह एक बढ़ा काम है जो हमारे मध्यप्रदेश में केंद्र और राज्य की कई योजनाओं की वजह से हुआ है।

CM शिवराज मेधावी छात्रों को बांटेंगे लैपटॉप: 20 जुलाई को लालपरेड मैदान में होगा कार्यक्रम, 78 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप

रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश में नीति आयोग की ग़रीबी घटने वाली रिपोर्ट को लेकर सियासत शुरू हो गई हैं। इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हफ़ीज़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कोई भी संस्थान हो आज BJP की केंद्र की सरकार के दबाव से बाहर नहीं है। इस तरह की रिपोर्ट का चुनाव के समय लाना ये साफ़ दर्शाता है कि BJP अपने डैमेज कंट्रोल में लगी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश वो राज्य है जहां के मंत्रियों ने ग़रीबी रेखा के कार्ड बनवा रखे हैं। कृषि मंत्री की पत्नी का कर्ज़ा माफ़ का कार्ड हैं। दावा किया जा रहा है तब धरातल के ऊपर ये दावे सिर्फ़ दिखावे के निकले हैं।

इसके साथ ही अब्बास हफ़ीज़ ने कहा कि, जब चीज़ें सामने आयी है तो सरकार की पोल खुली है। कितने ही संगठन कितने ही संस्थाएं BJP सरकार को राजस्व दिखाने की आंकड़े दे दें। पर धरातल पर एक एक व्यक्ति जानता है कि उसकी हालत ख़राब हुए हैं और महंगाई से ग़रीबी बढ़ी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus