शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिन पर दिन सियासत तेज होते जा रही है। इसी बीच प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बिजली बिल के मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा बिजली कंपनी के खेल से गरीब परेशान हो रहे है। वहीं सरकार के बिजली बिल माफी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा आज तक एक भी उपभोक्ता का बिल माफ नहीं हुआ है। सरकार ने 20 लाख उपभोक्ता के साथ धोखा किया हैं। वहीं राम मंदिर के होर्डिंग पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा भगवान राम वोट का विषय नहीं हो सकते। भगवान राम सबमें बसे हैं।
प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा मध्य प्रदेश में सरकार ने 1 किलो वाट के उपभोक्ताओं का बिजली में माफी का ऐलान किया था। लेकिन इसमें बिजली कंपनी ने खेल किया और 20 लाख 1 किलोवाट के बिजली उपभोक्ताओं के बिना जानकारी के ही 2 किलोवाट कर दिया। ये उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा बिजली कंपनी ने जो खेल किया उसके कारण गरीब परेशान हो रहे है। यही है मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार का मॉडल।
सरकार के बिजली बिल माफी पर लगाए गंभीर आरोप
रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा आज तक एक भी उपभोक्ता का बिल माफ नहीं हुआ है। 1 किलोवाट बिजली बिल माफ के लिए ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया था, लेकिन सरकार ने 20 लाख उपभोक्ता के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा 21 जिलों का डाटा का अध्यन किया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उपभोक्ता के 1 किलोवाट को 2 किलोवाट कर दिया गया और बिना जांच के ही 2 किलो वाट बढ़ा दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कांग्रेस सरकार बनने पर 1 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का बिल नहीं आएगा। वहीं 200 यूनिट बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं का बिल हाफ आएगा। उन्होंने कहा क्या उपभोक्ताओं से 1 किलोवाट से 2 किलोवाट करने पर पूछा गया। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री से 5 सवाल किए।
सुरजेवाला के सीएम शिवराज से 5 सवाल
- क्या एक किलोवॉट तक के 20 लाख गरीब उपभोक्ताओं में से उपभोक्ता की एक फूटी कौड़ी भी माफ हुई?
- क्या एक किलोवॉट तक के उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अस्थगित करने के आदेश जारी करने के पहले पड्यंत्रपूर्वक तरीके से उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन का भार दो किलोवॉट कर दिया गया?
- क्या प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को उनके कनेक्शन के भार को बढ़ाने के पहले उन्हें सूचित किया गया था, या उनकी सहमति ली गई थी, या उनके लोड का आकलन किया गया था?
- क्या ये लाखों गरीब परिवार दो किलोवाट के कनेक्शन के साथ गरीबी रेखा की परिधि से षडयंत्रपूर्वक तरीके से बाहर कर दिए गए हैं?
- क्या शिवराज सरकार की सारी घोषणाएं ऐसे ही धोखे और झूठ की बुनियाद पर रखी गई हैं?
राम मंदिर के होर्डिंग पर बोले सुरजेवाला
भाजपा द्वारा लगाए गए राम मंदिर के होर्डिंग पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा भगवान राम वोट का विषय नहीं हो सकते। भगवान राम सबमें बसे हैं। उन्होंने कहा इसका जबाव जनता देगी। उन्होंने कहा गोविंद सिंह राजपूत लोगों का ईमान खरीदना चाहते हैं। यहां मंत्री को 50 एकड़ जमीन गिफ्ट कर दी जाती। ये पैसा कहां से आए। इसकी गिरफ्तारी भी होगी। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर जमकर हमला किया है। सुरजेवाला ने ईडी को भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट बताया। उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव होगा वहां ईडी पहुंच जाती है, लेकिन इससे कांग्रेस नहीं डरेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक