शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक मासूम ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए ट्रेन से कट गया। 11वीं कक्षा में पढाई करने वाला 15 वर्षीय मृत्युंजय शर्मा घर का इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार रात छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है।

ऑटो चलाने गए थे पिता, तभी उठाया खौफनाक कदम

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मां और बहन सुंदरकांड के लिए विदिशा गई थी। पिता ऑटो चलाने के लिए गए थे। इसी दौरान कल रात साढ़े 9 बजे मृत्युंजय रेलवे ट्रेक पहुंचा और ट्रेन से कट कर जान दे दी। परिजनों ने दावा किया है कि फ्री फायर गेम में टास्क पूरा करने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया था।

MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम 

रात में रेलवे ट्रैक पर मिला शव

मृतक मृत्युंजय के मामा मनोज शर्मा ने बताया, “रात में भांजे शुभम का फोन आया था। उसने बताया कि मृत्युंजय रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में मिला है। उस दौरान वजह का पता नहीं चला। घर पहुंचने पर मालूम हुआ कि वह फ्री फायर गेम खेलने का शौकीन था। हो सकता है कि इस वजह से उसका माइंड डिस्टर्ब हो गया होगा। यह वजह हो सकती है। बाकी कोई वजह नहीं है। घरवालों का भी कोई दबाव नहीं था।”

जूते-चप्पल की माला पहन कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, लगाई न्याय की गुहार, इस चीज से है परेशान   

नाबालिग के फोन को पुलिस ने किया जब्त

पुलिस ने नाबालिग के फोन को जब्त कर लिया है। मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर ऑनलाइन गेम सवालों के घेरे में है।

खेल-खेल में आई मौत: झूला झूलने के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि 12 साल के बच्चे की चली गई जान, मामला जानकर दहल उठेगा दिल

ब्लू व्हेल भी ले चुका है कई बच्चों की जान

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब ऑनलाइन गेम का टास्क किसी बच्चे की मौत की वजह बनी है। ब्लू व्हेल गेम कुछ समय पहले ऐसी ही घटनाओं को लेकर काफी विवादों में रहा है। इससे संबंधित कई ऐसी खबरें सामने आई थीं जहां टास्क पूरा करने के जुनून में कई बच्चों ने अपनी जान गंवा दी थी।