अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सब इंजीनियर और MBBS छात्र ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया। सब इंजीनियर की मांग है कि उनके भर्ती को जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट रिवाइज कर पूर्ण करें। वहीं एमबीबीएस छात्रों की मांग है कि उन्हें मिलने वाली स्कॉलरशिप में कटौती को बंद करें।
भोपाल में हो रही तेज बारिश के बीच रोशनपुरा पर हाथ में कटोरे लेकर सब इंजीनियर और MBBS छात्र ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करेंगे।
युवा हल्ला बोल के प्रदेश अध्यक्ष अरुणोदय सिंह परमार ने बताया कि, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस करीब 11 से 12 लाख रुपए है। जिसमें हर साल 15 प्रतिशत की कटौती की जाती है। जिसके कारण एक छात्र को प्रतिवर्ष 1.5 से 2 लाख रुपए का आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है।
नकली को असली बताकर करोड़ों की धोखाधड़ीः बेटी की शादी के लिए खरीदा 35 तोला सोना निकला नकली, FIR
अरुणोदय सिंह ने आगे बताया कि, इन छात्रों का प्रवेश इस आधार पर ही हुआ था कि इनके परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो। इनके लिए प्रतिवर्ष 2 लाख की राशि जुटाना काफी मुश्किल है। सरकार पर निशाना साधते हुए अरुणोदय सिंह ने कहा कि, नौकरी देना तो दूर की बात है वो निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया, घोटाले मुक्त भर्ती प्रक्रिया और पूरी स्कॉलरशिप तक इस प्रदेश के युवाओं को नहीं दे पा रहे है। उन्होंने आगे कहा अब अगर युवा विरोध ना करें तो क्या करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक