शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद आतंकी की भूख हड़ताल जारी है। आतंकी सामूहिक नमाज, लाइब्रेरी, घड़ी की मांग कर रहे है। सुरक्षा का हवाला देकर जेल प्रबंधन ने मांगों को मानने से इनकार कर दिया है। वहीं जेल प्रशासन हड़ताल खत्म कराने की कोशिश विफल साबित हुई है।
जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद सिमी के आतंकी कमरुद्दीन, अबू फैसल, कामरान और शिवली अपनी मांगों को लेकर 14 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठ है। 7 तीन बीत जाने के बाद भी जेल प्रबंधन के भूख हड़ताल खत्म कराने के लिए अब तक जितने भी प्रयास किए वो सभी विफल साबित हुए है। वहीं जेल प्रबंधन ने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है।
बड़ी खबरः सेंट्रल जेल में आतंकी बैठे भूख हड़ताल पर: अवैधानिक मांगों को जेल प्रबंधन ने किया इंकार
आपको बता दें कि आतंकी सामूहिक नमाज, लाइब्रेरी, न्यूज पेपर और घड़ी की मांग कर रहे है। वहीं जेल प्रबंधन ने सुरक्षा का हवाला देकर उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कमरुद्दीन पुत्र चांद मोहम्मद नागौरी मोहल्ला उज्जैन को साल 2017 में आजीवन सजा सुनाई गई थी।
वहीं शिवली पुत्र करीम केरल निवासी को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। दोनों एक ही संगठन से जुड़े हुए थे। आतंकियों को भूख हड़ताल के लिए भड़काने के पीछे आंतकी अबू फैजल और कामरान को बताया जा रहा है। इन दोनों ने पहले भूख हड़ताल शुरू की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक