अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश से फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं रहे हैं। प्रदेश में अभी कुछ और दिन मूसलाधार बारिश होने का दौर जारी रहेगा। इसी के चलते सीहोर, बैतूल और हरदा जिले में अति भारी बारिश होने का ऑरेंज एलर्ट जारी हुआ हैं। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन, अशोकनगर व नर्मदापुरम जिलों में भारी बारिश होने का एलर्ट जारी किया हैं।

छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल, विदिशा ,हरदा, गुना, अशोकनगर, सीहोर, धार, रतलाम में भारी बारिश का अनुमान लगाया हैं। वहीं मौसम विभाग ने रतलाम, देवास,आगर, गुना व शिवपुरी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का यलो एलर्ट जारी किया हैं।

MP विधानसभा चुनावः दो अगस्त से मतदाता सूची का पुनरीक्षण, बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों को देंगी चुनावी टिप्स

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने वज्रपात का भी एलर्ट जारी किया हैं। छिदवाडा, विदिशा, रायसेन राजगढ़, बुरहानपुर खंडवा, झाबुआ, धार, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर जैसे संभागों के जिलों के साथ प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेनफॉल एक्टिविटी हैं। फिलहाल मौसम में विशेष कोई परिवर्तन का अनुमान नहीं लगाया गया हैं।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, बीते 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सक्रिय हैं। जिसकी वजह से कुछ जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus