भोपाल। सावन का पवित्र माह चल रहा है। आज सावन का दूसरा सोमवार है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सावन के दूसरे सोमवार पर 4 शुभ संयोग बने रहे हैं। आज हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है। इसके साथ ही रुद्राभिषेक के लिए आज शिववास और पुनर्वसु नक्षत्र भी है। मंदिरों में सुबह से ही भक्त बम बम भोले के जयकारे लगा रहे हैं।
भोजपुर मंदिर में सुबह से लगा है तांता
राजधानी भोपाल से कुछ दूर स्थित भोजपुर मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्त दर्शन करने के लिए जा रहें हैं। भोपाल से 32 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी पर एक विशाल अधूरा शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण परमार वंश के प्रसिद्ध राजा भोज ने एक ही रात में किया था। सूर्योदय होने तक इस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। जिसके कारण इस मंदिर का निर्माण आज तक अधूरा है। इस मंदिर में एकलौता ऐसा शिवलिंग है जो एक ही पत्थर से निर्मित किया गया हैं। इस शिवलिंग की कुल ऊंचाई 40 फिट हैं। इस शिवलिंग को सबसे बड़े शिवलिंग में से एक माना जाता है।
मंदसौर के अष्टमुखी भगवान भक्तों की भीड़ उमड़ी
सावन के दूसरे सोमवार में मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह से भक्त दर्शन करने पहुंच रहें हैं। मंदसौर में अल सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन को आतुर दिखाई दे रहे। सावन के दूसरे सोमवार के साथ आज हरियाली अमावस्या भी हैं जिसके चलते मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था भी की गई हैं।
ओंकारेश्वर में दर्शन करने उमड़ी भीड़
सावन माह के दूसरा सोमवार पर ओंकारेश्वर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हैं। श्रद्धालुओं ने नर्मदा में आस्था की डुबकी भी लगाई। दूसरे सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी हैं।
MP में आफत की बारिशः महादेव गोपीघाट में फंसे 300 लोग, देर रात SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला
श्रद्धालुओं ने पहले मां नर्मदा में स्नान किया इसके बाद भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन किए। नर्मदा के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और दीपदान करते हुए दिखाई दिए। ओमकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार की दर्शन व्यवस्था में साढ़े चार सौ से अधिक अफसर, कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मां नर्मदा नदी पर बने दोनों पुलों से श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। प्रातः आरती के बाद से श्रद्धालुओं के दर्शन–पूजन का सिलसिला लगा हुआ हैं। जो रात्रि में शयन आरती होने तक अनवरत चलता रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक