सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा वैसे वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा मैंने सुना कि कांग्रेस के बड़े नेता एक महिला नेत्री से कह रहे थे, देखो अगर कहीं कोई महिला मिल जाए तो उससे फंसाओ।
MP Election 2023: कमलनाथ ने CM शिवराज पर कसा तंज, कहा- मुख्यमंत्री खुद ही पढ़ रहे हैं विदाई भाषण
विधानसभा चुनाव को लेकर सिसायत दिन बा दिन गरमाते जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मेरे खिलाफ लोकायुक्त में की गई शिकायत में मुझे दोषमुक्त किया गया। इसी से बौखलाई कांग्रेस मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने में जुटी है।
मंत्री भूपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस किसी महिला के माध्यम से मेरा चरित्र हनन करना चाहती है, न केवल हमारे खिलाफ बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस के नेता लगातार षड्यंत्र कर रहे। हालांकि भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता का नाम उजागर नहीं किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज कराया था, जिसने भूपेंद्र सिंह को क्लीनचिट मिल गई है।
कांग्रेस की पाठशाला चरित्र हनन से शुरू होती है- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस का ये मूल चरित्र है। कांग्रेस की पाठशाला चरित्र हनन के प्रयास से शुरू होती है। उन्होंने कहा कांग्रेस पहले भी ऐसे जूठे षड्यंत्र रचते आई है। इसके लिया कई बार कांग्रेस को मुंह की भी खानी पड़ी है। गोविंद मालू ने कहा कांग्रेस मुद्दा विहीन है इसलिए षड्यंत्र रचने में लगी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक