राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। बैंकॉक में हिंदू जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व हिंदू कांग्रेस का बैंकॉक में सम्मेलन होने वाला हैं। तीन दिवसीय विश्व हिंदू सम्मेलन 24 नवंबर को बैंकॉक के एक सम्मेलन केंद्र में शुरू होगा। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त मंत्री स्वामी विज्ञानानंद ने बताया कि दुनियाभर में हिन्दुओं को पॉलिटिकल सिस्टम में जाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि, इसमें उत्तरी अमेरिका से दक्षिण अमेरिका, यूरोप से अफ्रीका और एशिया से ऑस्ट्रेलिया तक के हिंदू समुदाय के लोग इकट्ठे होंगे।
बैंकॉक में हिंदू जागरुकता फैलाएगा विहिप
तीसरा वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस इसी साल 24 से 26 नवंबर तक सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और मां अमृतानंदमयी समेत पूरी दुनिया से हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हिन्दुओं की वैश्विक पहचान के लिए बैंकॉक में यह आयोजन किया जा रहा हैं।
विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त मंत्री स्वामी विज्ञानानंद ने अपने बयान में कहा, दुनियाभर में हिन्दुओं को पॉलिटिकल सिस्टम में जाना होगा, महिलाओं को हिंदू मूवमेंट में आगे लाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2026 में यह सम्मेलन मुंबई में होगा।
विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त मंत्री स्वामी विज्ञानानंद ने आगे कहा कि, भारत में लोन महंगा है, विदेशों में लोन सस्ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा विदेश में आईडिया बिक जाते हैं। भारत में हाई स्किल्ड ट्रेनिंग नहीं है। शिक्षा क्षेत्र में 15 फीसदी क्षमता ही हाई स्किल्ड हैं। मोदी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। जब मोदी सरकार आई तब गड्ढे बहुत थे। अब गड्ढे भरे जा रहे हैं।हम फिल्मों से निरेटिव सेट करने का काम करते हैं।
कब हुआ था पहला वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस
2014 में पहला वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस दिल्ली में हुआ था। इसके साथ ही दूसरा 2018 में अमेरिका के शिकागो में सम्मेलन किया गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक