आगर मालवा। राज्य शासन के नशा मुक्ति अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थों पर नियंत्रण करने व प्रभावी कार्रवाई के चलते थाना आगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर 245 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 3895 सेनेटाइजर बोटल, 1 कंटेनर को जप्त किया। वहीं आरोपी चालक को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया।
दरअसल दिनांक 19 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आगर उज्जैन रोड से एक कंटेनर निकलने वाला है। जिसमें सेनेटाइजर के बीच छुपाकर अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही है। उत्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर टीम का गठन किया व कार्रवाई हेतु भेजा गया।
टीम द्वारा निपानिया बैजनाथ रोड पर नाकाबंदी की गई और मुखबिर के बताए रंग ढांचे के अनुसार कंटेनर को रोका गया। कंटेनर के कागजात चेक किए तो चालक द्वारा कंटेनर में सेनेटाइजर होने संबंधी कागजात पेश किए गए। जिसमे मुखबिर सूचना की पुष्टि हुई। घटना स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से तथा दस्तावेज संदिग्ध प्रतीत होने के कारण उक्त कंटेनर को तस्दीक हेतू थाना कोतवाली आगर लेकर आए।
सेनेटाजर के जी.एस.टी बिल संदिग्ध प्रतीत होने के कारण जीएसटी विभाग को सूचना दी गई। उक्त विभाग के अधिकारीगण थाना कोतवाली आए और कंटेनर को जब खोलकर चेक किया गया तो उसमें बाहर सेनेटाइजर की बोतलें थी जिनको बाहर निकालने पर एक गुप्त पार्टीशन लोहे की चद्दर का बना हुआ था। जिसे सेनेटाइजर के बाक्स से छुपाया गया था।
उक्त पार्टीशन को काटकर खोलने के नए जब उसे बाहर निकालकर गिना गया तो उसमे कुल 245 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। चालक से पूछताछ करने पर शराब से परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे पर इसके पास नहीं थे। आरोपी ने कंटेनर को अलग-अलग रजिट्रेशन नंबर अलग-अलग राज्यो में सुविधा अनुसार फर्जी बिल्टी बिल तैयार कर शासन को भ्रमित कर अवैध शराब परिवहन कर अवैध लाभ प्राप्त करना स्वीकार किया है।
जब्त हुआ माल
मैकडोनल्ड कम्पनी की व्हीस्की शराब 175 पेटी, कुल 2100 बोटल किमती 15,75,000
रायल चैलेन्ज कम्पनी की बहीस्की शराब 35 पेटी कुल 420 वोटल किमती 3,99,000/
आल सिजन कम्पनी की व्हीसकी शराब 35 पेटी, कुल 420 बोटल किमती 4,62,000 04- सिममेव कम्पनी की मेनेटाजर, 295 पेटी 3895 बोटल किमती 9,73,750
टाटा आइशर कंटेनर अंकित रजि क. DL01M80193 किमती- 25,00,000
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक