हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार एमवाई अस्पताल की मर्च्युरी अय्याशी का अड्डा बन गई है. इस बात की जानकारी प्रबंधन को लगने पर ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, वहीं ठेका कंपनी के सुपरवाइजर लड़कियों को कर्मचारियों का पारिवारिक सदस्य बताते हुए गलती को ढंकने का प्रयास करते नजर आए.

एमवाय अस्पताल के मर्च्युरी में चल रहे अय्याशी का खुलासा तब हुआ जब बुधवार की रात को कुछ लोग अपने परिजन के शव को रखने के लिए मर्च्युरी पहुंचे थे. रूम में कर्मचारियों के साथ लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में देखकर उन्होंने आपत्ति जताई, इस पर कर्मचारियों के गलती मानने के उलटे लोगों को भगाने लगे. इस पर कुछ लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

फोटो के वायरल होने पर एमवाय अस्पताल प्रबंधन की नींद खुली. अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल दोनों कर्मचारियों को हटाने के निर्देश देने के साथ ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं आएगा तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

अधीक्षक ने साथ ही कहा कि यदि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है उनका ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा. वही कंपनी के सुपरवाइजर अपने कर्मचारियों की गलती छुपाते हुए नजर आए. उनका कहना है कि जो लड़कियां उन कर्मचारियों से मिलने आई थी, वह उनके परिवार के सदस्य हैं, और वे उन्हें टिफिन देने के लिए पहुंची थी.