शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बीजेपी सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल मुसलमानों का नहीं है। इसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है। भाजपा नेता के इस बयान ने इतिहास पर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। वहीं इस पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया हैं।

भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने सार्वजनिक मंच से कहा कि हमारा भोपाल का एक हजार साल का गौरवशाली इतिहास रहा है। ये भोपाल मुसलमानों का भोपाल नहीं है। ये सम्राट अशोक का भोपाल है, चंद्रगुप्त मौर्य का है, परमार वंश के राजा भोज का भोपाल है, रानी कमलापति का है।’

ये भी पढ़ें: क्यों गिरी कमलनाथ सरकार ? उस दिन डिनर पर आखिर क्या हुआ था ? दिग्विजय सिंह ने किया खुलासा, सिंधिया के साथ मीटिंग का बताया राज, बीजेपी हमलावर

PCC चीफ का पलटवार

उन्होंने आगे कहा कि ‘आए हम सब मिलकर सनातन संस्कृति की रक्षा करते रहे।’ बीजेपी सांसद के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि आलोक शर्मा की बुद्धि पर तरस आता है, ये सांसद हैं या बयानबाज नेता… आपके पाप जितने होने थे हो गए, अब बदलाव का वक्त है।

ये भी पढ़ें: दिग्गी-कमलनाथ के बयानों पर जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया: कहा- दोनों की केमिस्ट्री समझना मुश्किल, सिंधिया को सरकार गिराने की मिलनी चाहिए सजा, पूर्व गृहमंत्री ने शायराना अंदाज में कसा तंज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H