भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में पिछले कई दिनों से उठापटक जारी है. कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी अपने विधायकों को देर रात विमान से भोपाल से दिल्ली ले गई. इसके बाद विधायकों को गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में शिफ्ट किया गया. वहीं कांग्रेस भी अपने विधायकों को आज जयपुर के ब्यूना विस्टा रिजॉर्ट में शिफ्ट करने की तैयारी में है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम यहां छुट्टियां मनाने के लिए आए हैं और हम फेस्टिव मूड में हैं. मंगलवार शाम भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि पार्टी के सभी विधायक होली खेलने के लिए एक चार्टर्ड विमान से अज्ञात स्थान पर जा रहे हैं.

प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत में ठहरा गया है. बीजेपी दो बसों में अपने विधायकों को लेकर मंगलवार रात करीब 9.30 बजे रवाना हुई थी. कांग्रेस भी अपने विधायकों को आज जयपुर के ब्यूना विस्टा रिजॉर्ट में शिफ्ट कर सकती है. कांग्रेस विधायकों को हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए भोपाल में मुख्यमंत्री के घर के अंदर तीन बसें तैयार हैं, जहां से उनके जयपुर रवाना होने की संभावना है.

बता दें कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. अब वो बीजेपी में शामिल हो सकते है.