भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रा (Vikas Yatra) 5 फरवरी से शुरू हुई है, जो कि 25 फरवरी तक चलेगी। बीजेपी की इस विकास यात्रा को कहीं समर्थन तो कहीं विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब विकास यात्रा में बार बालाओं का सहारा लिया जाने लगा। यात्रा के दौरान बार बालाओं का ठुमके लगाते वीडियो सामने आया है। वहीं बीजेपी नेता कहीं गले में सांप डालकर बीन बजा रहे है, तो कहीं भजन गा रहे हैं। इसे लेकर विपक्ष भी हमलावर हो रहा है।

विकास यात्रा में बार बालाओं का डांस

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले में भाजपा विधायकों (BJP MLA) का कुछ अलग ही अंदाज में सरकार की विकास यात्रा लोगों को देखने को मिल रही है। यहां अलग-अलग गांव और स्कूलों में बार बालाओं, राई नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि बीजेपी विधायकों ने पांच साल तो कोई विकास किया नहीं, इसलिए जनता को लुभाने के लिए अब निवाड़ी जिले के दोनों बीजेपी विधायक बार बालाओं का सहारा ले रहे हैं।

‘स्मार्ट सिटी’ का सपना अधूरा: भोपाल अब तक नहीं हो पाया झुग्गी-झोपड़ी मुक्त, करोड़ों खर्च के बावजूद बस्तियों की संख्या बढ़ी, टॉप-10 में राजधानी का नाम

आपको बता दें की सोशल मीडिया पर इस समय भाजपा विकास यात्रा की दो वीडियो (Video) जमकर वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें एक वीडियो में कुछ बार बालाएं नाच करते दिख रही है और पीछे पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव (Shishupal Yadav) की फोटो सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का पोस्टर लगा हुआ है। वहीं दूसरी वीडियो में जनपद सदस्य प्रतिनिधि बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नज़र आए।

कांग्रेस जिलाअध्यक्ष प्रकाश दांगी (Prakash Dangi) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधायक खरीद फरोख्त से सरकार बनाई, विकास के नाम पर जीरो हुआ है। सीएम बस हर जगह नारियल फोड़ने का काम करते है। जिले में विकास के नाम पर बड़े-बड़े घोटाले किए है तो अधिकारियों को विकास यात्रा में जनता जोड़ने का काम दिया जा रहा है, लेकिन जनता जुड़ नहीं रही है तो बार बालाओं से अश्लील डांस (Dance) करवा कर विकास यात्रा में जनता जोड़ी जा रही है।

विधायक ने गले में सांप डालकर बजाई बीन

आशुतोष तिवारी, त्योंथर (रीवा)। विकास यात्रा में बुलाई गई भीड़ के मनोरंजन के लिए कोई विधायक मंच पर ठुमके लगवा रहे हैं तो कोई विधायक खुद बीन बजाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रीवा के त्योंथर से बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी (Shyam Lal Dwivedi) विकास यात्रा के दौरान गले में सांप पहन कर बीन बजाते हुए भीड़ का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं।

विकास के झूठे वादों से नाराज ग्रामीणों ने रोकी विकास यात्रा

मनीष मारू, आगर मालवा। जिले की बडौद तहसील के ग्राम सुदवास में ग्रामीणों ने विकास यात्रा को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव का विकास नहीं होने और झूठे वादे करने के विरोध में ग्रामीणों ने रोड को जाम कर विकास यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर यात्रा प्रभारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी, मौके पर SDM राजेंद्र सिंह रघुवंशी पहुंचे हैं, जो ग्रामीणों से चर्चा कर रहे हैं।

अंकित तिवारी, रायसेन। जिले के सभी चारों विधानसभा में विकास यात्रा के माध्यम से जन जन तक अपनी बात बताने शासन के अधिकारी कर्मचारी सहित बीजेपी के नेता विकास यात्रा निकाल रहे है। एक ओर जहां बीजेपी के विधायक है, सांची, सिलवानी, भोजपुर इन विधानसभाओं में करोड़ों रुपये के भूमिपूजन किए जा रहे है तो उदयपुरा विधानसभा में कांग्रेस विधायक होने से यहां महज यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें पूर्व विधायक रामकिशन पटेल (Ramkishan Patel) के अलग-अलग अंदाज दिख रहे है। तो भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रवक्ता नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) भजन मंडल के साथ गाते दिखे।

उदयपुरा विधानसभा के बरेली में निकली विकास यात्रा में एक बार फिर नया देखने को मिला। दरअसल पूर्व विधायक और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल बरेली में जननी वार्ड में जाकर फल बांटे, जबकि मेटरनिटी वार्ड में पुरुषों का जाना वर्जित है, लेकिन यहां बात अलग है जोश जोश में एक बार फिर पूर्व विधायक अपनी मर्यादा भूल गए। स्कूली बच्चों को स्कूल के सामने खड़े कर फूल बरसाकर स्वागत करवाया गया, जबकि परीक्षाएं सर पर है। विकास यात्रा में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल भजन मंडली संग गाते नजर आए तो स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुति देकर समा बांधा।

सिर चढ़कर बोल रहा सत्ता का गुमान ?

मुकेश सेन, टीकमगढ़। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भरे मंच से खुद को जनता का सेवक कहने के साथ तमाम मंत्री, विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर सबको जनता का सेवक बताते हैं, वहीं टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी (Rakesh Giri) भरे मंच से खुद को राजा बता रहे है। विधायक ने कहा कि हम यह नहीं देखते कि यह भाजपा या कांग्रेस के हैं, मैं राजा हूं जनता मेरी है मुझे इससे कोई मतलब नहीं की कौन किस पार्टी से है। लाभ उसको मिलना चाहिए, कोई किसी का बधा नहीं होता, यदि बधा होता तो, गांव शहर क्षेत्रों में सरकार नहीं बदलती, शायद विधायक जी भारत के संविधान के आधार पर स्थापित लोकशाही की परंपरा में विश्वास नहीं करते।

जी हां टीकमगढ़ विधानसभा से विधायक राकेश गिरी खुलेआम मंच से कह रहे हैं “कि मैं राजा हूँ” जबकि इसी विधानसभा के बगाज माता मंदिर पर हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने खुद को जनता का सेवक बताते हुए सभी को चेताया था, कि अगर मुख्यमंत्री सेवक है तो मंत्री भी सेवक है। विधायक भी सेवक है, कमिश्नर कलेक्टर सब सेवक है, जनता हमारी राजा है, अब ये समझ नहीं आता कि विधायक जी अपने ही मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं कर पा रहे है या फिर संवैधानिक व्यवस्था से लागू हुई लोकशाही को वो मानते ही नहीं है।

Reels के चक्कर में जान से खिलवाड़: रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहे थे 5 लड़के और 3 लड़कियां, ट्रैफिक डीएसपी ने लगाई फटकार, देखें VIDEO

क्योंकि संविधान और प्रदेश के मुखिया दोनों ही सैद्धांतिक तौर पर विधायक जी के बिगड़े बोल का समर्थन करते हुए नजर नहीं आ रहे है। अब देखना होगा कि अपने विधायक की बात को सही ठहराने के लिए प्रदेश सरकार की अनुशंसा पर केंद्र की मोदी सरकार कोई नया संविधान संशोधन लेकर आती है, जिसमें विधायकों को “राजा” घोषित किया जाए या फिर अपने विधायकों को भारत की गौरवशाली परंपरा की रीढ़ कहे जाने वाले संविधान और संघीय ढांचे से परिचित कराने के लिए नसीहत देने के साथ कोई नई पाठशाला खोलती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus