शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बोर्ड छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 6 मई को जारी किया जाएगा। मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री निवास से परिणाम घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में अपने परिणाम देख सकेंगे।

एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। जबकि कक्षा 12वीं का एग्जाम 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुआ। इन दोनों परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें कक्षा 10वीं में 9 लाख 53 हजार 777 और कक्षा 12वीं में 7 लाख 6 हजार 475 छात्रों ने परीक्षा दी।

ये भी पढ़ें: MP Board Result Date: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन जारी होंगे एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम 

फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका!

पिछले साल 2024 में 24 अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था। बीते साल एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी पास हुए थे। इस बार मई के पहले हफ्ते में परिणाम आने की संभावना है। जो छात्र एक या दो विषय में फेल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें: MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंजतार खत्म! जानिए कब जारी होगा परीक्षा परिणाम

यहां देख सकेंगे रिजल्ट

छात्र अपना परिणाम एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देख सकेंगे। स्टूडेंट्स www.mpbse.nic.in या mpresults.nic.in या साइट पर जाकर रिजल्ट चेक करे सकेंगे। इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक देख सकते हैं। अगर वेबसाइट क्रैश होती है तो एसएमएस पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके लिए MPBSE10 रोल नंबर या MPBSE12 रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा, जिसके कुछ देर बाद परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H