अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी में गिरी कार से रेस्क्यू टीम ने SI मदनलाल निमामा का शव बरामद कर लिया है। सोमवार को दिनभर चले सर्च ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने दूसरी बड़ी सफलता हासिल की। बता दें कि इससे पहले टीआई अशोक शर्मा का शव रविवार को मिल चुका था।

यह भी पढ़ें: इलाज के नाम पर धर्मांतरण!  प्रार्थना कराने वाला डॉक्टर फरार, बैंक अकाउंट खंगाल रही पुलिस

बता दें कि शनिवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ था। पुलिसकर्मियों की कार गिरने के बाद बड़ा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस हादसे में कार में सवार तीन पुलिसकर्मी लापता हो गए थे।

यह भी पढ़ें: मामूली विवाद पर कर दी फायरिंगः बाल बाल बचा पड़ोसी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पिता समेत दो बेटों पर FIR

अब तक तीन में से दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश अब भी जारी है। शिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर और तेज बहाव रेस्क्यू टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H