भोपाल। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को बड़ी सौगात मिलने वाली हैं। प्रदेश का बुंदेलखंड अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाएगा। 25 जुलाई को विश्व धरोहर खजुराहो में 5वां हेलीकॉप्टर एंड स्माल एयरक्राफ्ट सम्मेलन होगा। वहीं हेलीकॉप्टर एंड स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट में सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे एमपी कैडर के अफसर: 2 IPS ने किया आवेदन, इस माह चार अधिकारी हो रहे रिटायर्ड, 3 आईपीएस बनेंगे स्पेशल डीजी

बुंदेलखंड को 25 जुलाई को एक बड़ी सौगात मिलने वाली हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ट्रेनी पायलट स्कूल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर एंड स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।

MP में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका: जिला पंचायत अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल, CM ने दिलाई सदस्यता

इसके साथ ही खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। समिट में नागरिक उड्डयन सेवाओं से जुड़े कई विषयों पर मंथन किया जाएगा। वहीं टूरिस्ट स्थानों को सिविल एविएशन से जोड़ने को लेकर भी चर्चा होगी। इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टेकहोल्डर और पॉलिसी मेकर को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

तो पहाड़ी और दूरदराज के इलाक़ों को उड़ान स्कीम से जोड़ने को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही शहरों और टूरिस्ट स्पॉट की कनेक्टिविटी पर प्लानिंग की जाएगी। बतादें कि, खजुराहो के चयन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus