मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में बकरियों की तरह बकरे भी दूध देते हैं। यह सुनकर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन यह बिलकुल सच है। दरअसल, प्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक फॉर्म हाउस में चार बकरे ऐसे हैं, जो रोज बकरियों की तरह दूध देते हैं। इन बकरों के प्राइवेट पार्ट के पास थन है, जिनसे दूध आता है।
बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर स्थित 6 साल पहले स्थापित सर ताज बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र और अनुसंधान केंद्र में एक दर्जन से अधिक अलग-अलग बकरों की प्रजाति के करीब 350 से अधिक बकरा-बकरी है।
MP में कर्नाटक से आए 4 हाथी: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पहुंचे नए मेहमान, ये है इन हाथियों के नाम
एक प्रशिक्षणार्थी की नजर यहां के चार बकरों पर गई जो बकरियों की तरह दूध देते है। इस प्रशिक्षणार्थी ने यहां के कर्मचारियों से पूछा तो उन्हें यह कोई नया नहीं लगा। जब इस प्रशिक्षणार्थी ने यह बात सोशल मीडिया पर अपलोड की तो सब हैरान हो गए कि क्या कभी ऐसा भी होता है कि बकरी जगह बकरा दूध दे।
हमें भी यह बात गले नहीं उतर रही थी, लेकिन हम पहुंचे इस निराले बकरी पालन केंद्र पर जहां के चार बकरे भी बकरियों की तरह दूध देते है। बकरी पालन केंद्र से मैनेजर ने बताया उनके यहां काले रंग का बकरा पंजाबी बिटल जिसका नाम बादशाह रखा गया है, हैदराबादी प्रजाति का जिसका नाम हैदराबादी चाचा, पथिरा प्रजाति का जिसे शेरू नाम दिया गया है और हंसा प्रजाति का बकरा जिसका नाम सुल्तान है। यह बकरे रोजाना औसतन 200 से 300 एमएल दूध देते है। इस दूध को सामान्य बकरी के दूध में मिला दिया जाता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक