भोपाल। नगरीय निकाय और पंचायतों के उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। शुक्रवार शाम 7 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत वोटिंग हुई है। नगरीय निकायों में 69.86 प्रतिशत पुरुष और 68.37 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। पंचायतों में 64.46 पुरुष और 61.47 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में हो चुकी है। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की EVM में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जाएगी।

पार्षद व सरपंच पद के लिए उप चुनाव सम्पन्न: एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में उतरी ननद और भाभी, महिला या पुरुष; मतदान में किसका रहा सबसे ज्यादा योगदान

सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। आपको बता दें कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए और विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिये उपचुनाव हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus