रायपुर। मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए एआईसीसी ने छत्तीसगढ के चार मंत्रियों समेत कुल 10 नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, शिवकुमार डहरिया मंत्री अमरजीत भगत चुनाव का कमान संभालेंगे.
वहीं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेंद्र साहू, राजेन्द्र तिवारी, मोतीलाल देवांगन, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सांसद फूलो देवी नेताम, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे व एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा को ऑब्जर्वर बनाया गया है.