राकेश मिश्रा, भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। बैठक में शामिल होने मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। बैठक में शामिल होने वाले मंत्रियों को नहीं मालूम किस विषय पर बैठक बुलाई गई है। उन्हें सिर्फ बैठक की खबर दी गई है। बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों में चर्चा के साथ अहम निर्णय लिए जाएंगे। यह बैठक पीएम मोदी से सीएम शिवराज की चर्चा और यूपी दौरे से वापस लौटने के बाद लिए जाने से महत्वपूर्ण हो गया।
इस संबंध में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अचानक बैठक नहीं हो रही है। केंद्र को दिए प्रजेंटेशन के बाद सीएम शिवराज बैठक ले रहे हैं। वहीं बैठक के लिए पहुंचे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पता नहीं किस मुद्दे पर बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि बैठक में ही पता चलेगा मुद्दा।
वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लेकर सीएम ने पीएम के सामने प्रजेंटेशन दिया है। मप्र ने बेहतर काम किया है और बेहतर करने को लेकर बैठक बुलाई गई होगी।
बता दें कि इसके पहले आज ही मुख्य सचिव (सीएस) इकबाल सिंह ने अफसरों की क्लास ली थी। बैठक में विभिन्न विभागों के अफसर शामिल थे। उन्होंने विधानसभा में हुए फैसले और आश्वासन के लंबित मामलों पर नाराजगी जताई थी। मंत्रियों के करीब 1191 आश्वासन अभी भी अधूरे हैं। उन्होंने अफसरों को 2018 के पहले के लंबित मामले महीनेभर में पूरे करने के निर्देश दिए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक