कुमार इंदर, जबलपुर/छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में फर्जी आईटीसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जिसके बाद सेंट्रल जीएसटी ने मंगलवार देर शाम छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 2 करोड़ से ज्यादा की GST चोरी का खुलासा हुआ है।
सरकार को लगाया जा रहा था चूना
दरअसल, फर्जी फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा किया जा रह रहा था। बिना इंपोर्ट, एक्सपोर्ट के जीएसटी क्रेडिट के जरिए सरकार को चूना लगाया जा रहा था। छतरपुर के नौगांव में फर्जी आईटीसी रैकेट की जानकारी मिलते ही सेन्ट्रल जीएसटी ने यह कार्रवाई की।
इन तीन फर्मों पर की गई कार्रवाई
मेसर्स अनूप ट्रेडर्स, मेसर्स ओम ट्रेडर्स और मेसर्स यश ट्रेडर्स
नगर पालिका अध्यक्ष फर्मों से संबंध !
दरअसल, आरोपी सामानों की वास्तविक आपूर्ति के बिना फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का खेल खेल रहे थे। ओम ट्रेडर्स और यश ट्रेडर्स सिर्फ कागजों में चल रही थी। फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी अरविंद कुमार बताया जा रहा है। साथ ही नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी का इन फर्मों से संबंध बताया जा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

