छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खेत के बीच खोदे गए बोरवेल के गड्ढे में डेढ़ साल की दिव्यांशी गिर गई थी. जिसे करीब 11 घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया गया है. बच्ची को सकुशल बाहर निकालने में जिला प्रशासन कामयाब रहा है. बच्ची को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल भर्ती करवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार नौगांव थाना क्षेत्र के दौनी गांव में गुरुवार की दोपहर को एक मासूम बच्ची के खेत के सूखे पड़े बोरवेल में गिर गई थी. यह हादसा तब हुआ जब दिव्यांशी नाम की बालिका अपनी मां रामसखी कुशवाहा और दो बहनों के साथ खेत पर थी. रामसखी खेत में पानी लगा रही थी, तभी दिव्यांशी खेलते खेलते सूखे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरी. इसकी सूचना जैसे ही गांव वालों और प्रशासन को मिली तो राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.
MP Breaking : डेढ़ साल की मासूम बोरवेल में गिरी, आ रही रोने की आवाज, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, Video
बताया गया है कि बच्ची लगभग 13 फुट की गहराई पर फंसी थी और लगातार रो रही थी. राहत और बचाव कार्य में लगे दलों ने बोरवेल के समानान्तर लगभग 10 फुट की दूरी पर जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा. उसके बाद सुरंग बनाई गई और बच्ची को सुरक्षित निकला लिया गया. यह अभियान लगभग 11 घंटे तक चला. इस राहत और बचाव कार्य के दौरान कई बार दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा , क्योंकि बीच-बीच में मिटटी धंसकने लगती थी. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है. उसे किसी तरह की चोट भी नहीं आई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक