रणधीर परमार, छतरपुर। Police Raid In Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में बीते कुछ दिनों से अवैध गतिविधि और संदिग्ध लोगों के घूमने की शिकायत मिल रही थी। हाल ही में एंबुलेंस में मिली महिलाओं के लगाए आरोपों और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जवाब के बाद पुलिस सतर्क हो गई। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने धाम में छापामार कार्रवाई कर होटलों और होमस्टे की जांच की। साथ ही लोगों को चेतावनी देते हुए अनैतिक गतिविधि न करने की हिदायत दी है।
चाय की चुस्की और मौत: सुबह चाय पीते पीते 40 साल के व्यक्ति की थम गई सांसें
बागेश्वर धाम समिति और ग्राम के सरपंच और ग्राम रक्षा समिति सदस्यों ने छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर धाम पर हो रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ ज्ञापन दिया था। उनकी मांग थी कि होटल, होम स्टे, ढाबा की चेकिंग की जाए। साथ ही धाम पर काफी समय से रह रहे संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाए।
जिसके बाद खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल पुलिस बल के साथ होटलों, होमस्टे और गेस्ट हाउसों की जांच की। इस दौरान यात्री रजिस्टर समेत जरुरी दस्तावेज और सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
मल्टी में मिली लाश: चटाई पर खून से लथपथ शव देख उड़े होश, घर पर रखी सिगड़ी सुलझाएगी केस की गुत्थी ?
निरीक्षण के दौरान, काव्य त्रिपाठी गेस्ट हाउस में रुके हुए यात्रियों के प्रवेश रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज का भी मूल्यांकन किया गया। एसडीओपी ने सभी होटल और होमस्टे संचालकों को चेतावनी दी कि वे अपने यहां ठहरने वाले यात्रियों के दस्तावेजों का सत्यापन करें और होटल/होमस्टे संचालन की अनुमति सुनिश्चित करें। SDOP खजुराहो ने सभी संचालकों को चेतावनी देते हुए दो दिन का समय दिया, जिसके भीतर उन्हें अपने सभी दस्तावेज तैयार करने होंगे। साथ ही अनैतिक गतिविधि न करने की भी चेतावनी दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें