रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कमर कस ली है। इसी बीच छतरपुर से खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रधान आरक्षक का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आरक्षक थाने के अंदर शराब पीते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद से खाकी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

MP Election 2023: कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, ‘एक अनार मुख्यमंत्री के 100 बीमार’ सीएम के दावेदारों के फोटो लगाकर जनता को बांटे अनार

दरअसल, पूरा मामला गोयरा थाने का है। जहां थाने में एक प्रधान आरक्षक ब्रजेश यादव अपने साथियों के साथ थाने में बैठ कर शराब के पैक बनाकर पीते हुए नजर आ रहा है। वीडियो पिछले दिनों का बताया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि आरक्षक ने थाना भवन को ही मयखाना बना दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी रोज रात थाना में बैठकर शराब पीता है। ऐसे में खाकी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

फिलहाल प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन वीडियो पर अभी पुलिस अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus