विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के साथ ही मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में मिले करीब 16 वर्षीय किशोर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से कनेक्शन सामने आया है. किशोर कुछ दिन पहले तक गौरेला में ही सब्जी बेच रहा था और अपने रिश्तेदार के घर में ही रहता था. हो सकता है कि उससे रिश्तेदार भी संक्रमित हो गए होंगे ? हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किशोर संक्रमित कैसे हुआ है ? एहतियातन पुलिस प्रशासन गौरेला इलाके को अपने निगरानी में रखे हुई है. मरीज की पुष्टि होने के बाद गौरेला में हड़कंप मच गया है.
प्रशासन के अनुसार किशोर गौरेला में सब्जी का व्यापार करता था. सब्जी बेचने के बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां रूका हुआ था. करीब 4 दिन पहले सब्जी वाली गाड़ी में ही बैठकर करंजिया चला गया था. करंजिया में जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. जिसके बाद उस इलाके को सील कर दिया गया है. पेंड्रा जिले में भी उसके रिश्तेदार की पतासाजी की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि किशोर यहां किन-किन लोगों से मिला और संपर्क में आया है. इसके साथ ही पूरा इलाका सील करने की तैयारी में प्रशासन जुटा है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया निवासी करीब 16 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित मिला है. जिसका गौरैला आने की जानकारी भी मिली है. कलेक्टर ने कहा कि गौरेला में संबंधित संक्रमित जिस जगह रह रहा था. वहां प्रशासन कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर रही है और समस्त एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इलाके के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है.
पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गौरेला पेण्ड्रा जिले में हड़कंप मचा हुआ है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी तत्परता दिखाते हुए किशोर के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर पाती है ? एहतियातन के तौर पर इलाके को कितनी जल्दी सील की जाती है. फिलहाल प्रशासन इनकी तलाश में जुटी हुई है.