शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. कार्रवाई के बाद भी उनमें कोई खौफ नहीं है. ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से समाने आया है. जहां वनपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, यह मामला चौरई रेंज के साख सर्किल के ओरिया बीट में हो रही अवैध रेत परिवहन और कटाई से जुड़ा हुआ है. जहां पदस्थ वनपाल प्रदीप शुक्ला वीडियो में बाकायदा चार ट्रैक्टर ट्रॉली और रेत से भरे दो डंपर की बात कहे रहे हैं. इतना अवैध उत्खनन होने पर रिश्वत की रकम कम होने की भी बात की जा रही है. बहरहाल मामला वरिष्ठ अधिकारियों की संज्ञान में आ गया है.

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले सावधान: फॉरेन करेंसी में इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

पूर्व वन मंडल प्रभारी डीएफओ अमित निकम का कहना है कि मीडिया के माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. इसे लेकर एसडीओ को अवगत कर दिया गया है और इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में वनपाल प्रदीप शुक्ला कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. अब देखना होगा कि इस मामले वनपाल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है.

पार्षदों की टीम ने निगम का किया औचक निरीक्षण: कई स्टॉफ मिले गायब, हाजिरी रजिस्टर पर कम लोगों के हस्ताक्षर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m