शारद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लोकायुक्त ने आज बड़ी करवाई की है। टीम ने जूनियर इंजीनियर और सहायक ग्रेड 3 बाबू को 6 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है। आरोपियों ने किसान से परमानेंट कनेक्शन के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

फिर आंदोलन की राह पर शासकीय कर्मचारी, 51 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलन

मोहखेड़ चौकी निवासी जगदेव डोंगरे ने बताया कि उसने अपने खेत में बोरवेल करवाया है। इसमें 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए बीते साल दिसंबर में विद्युत वितरण केंद्र उमरानाला में दस्तावेज सहित आवेदन दिया था। लेकिन 27 दिसंबर को विद्युत विभाग उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गजानंद कडू ने स्थाई कनेक्शन न देकर बिजली चोरी का मामला बना दिया था।

‘पापा मैं किडनैप हो गया हूं, किडनैपर को पैसे भेज दो…’, शौक पूरा करने बेटे बेटे ने रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी

जूनियर इंजीनियर ने किसान को 30 हजार रुपए की पेनल्टी लगा दी और 5 एचपी पंप के स्थाई कनेक्शन के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मोल भाव करने के बाद रिश्वतखोर अफसर 6 हजार रुपए में मान गया।

‘तुम मेरी बीवी हो और अब…’, BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट, शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट हुई तो गुपचुप करवा दिया अबॉर्शन

आवेदक ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी से कर दी थी। टीम ने इसकी जांच की और सत्यता पाए जाने के बाद भ्रष्ट JE को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। आज जैसे ही किसान 6 हजार रुपए देने के लिए ऑफिस पहुंचा, लोकायुक्त अधिकारियों ने छापा मारकर गजानन कडू और बाबू पुनाराम कड़वेकर को रंगे हाथ दबोच लिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m