अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 3 महीने ही बचे हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर ली है। चुनावी साल को देखते हुए कांग्रेस हिंदुत्व की राह पर चल रही है। दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कथा करेंगे। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने वीडियो जारी कर कथा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले को पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है। इसी गढ़ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 5 से 7 अगस्त के बीच कथा करने जा रहे है। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद हैं। कथा से पहले मंगलवार को नकुलनाथ में एक वीडियो जारी कर लोगों को कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
एमपी में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में छिंदवाड़ा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी धर्म का विरोध तो नहीं करते हैं, लेकिन हिंदुत्व और सनातन को मजबूत करने की बात जरूर करते रहते हैं। जिसके चलते कहा जा रहा है की चुनावी साल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हिंदुत्व की राह पकड़ी है। इससे साथ ही चुनाव को लेकर कमलनाथ के गढ़ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसकी पर्ची निकालेंगे ये देखने वाली बात होगी।
पूर्व सीएम के बेटे ने जारी किया वीडियो
पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने एक वीडियो जारी किया हैं। जिसमें उन्होंने कहा, जय सियाराम, छिंदवाड़ा के सभी धर्म प्रेमियों को मेरा नमस्कार। जैसा कि आप सब जानते हैं कि, अगस्त के महीने में 5, 6 और 7 तारीख को परम पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का भव्य कथा का आयोजन सिमरिया मंदिर में होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा- मैं आप सब छिंदवाड़ा वासियों को इस भव्य कथा में आमंत्रित करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि, आप सब इस कथा का आनंद लेने जरूर आएंगे। जय श्री राम जय हनुमान…
2 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकाल का चंदन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप श्रृंगार
धीरेंद्र शास्त्री की कथा के आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इससे पहले ही छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा बनवाई है। कमलनाथ हनुमान के बड़े भक्त माने जाते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक