शरद पाठक, छिदंवाड़ा/ शुभम नांदेकर,पांढुर्णा । महाराष्ट से सटे एमपी के छिदंवाड़ा जिले के पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी की प्रतिम का अनावरण हुआ। कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे के बेटे एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे आदित्य ठाकरे, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल हुए।
महाराष्ट्र के कोंग्रेस नेता सुनील केदार ने मराठी में भाषण देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कमलनाथ सरकार गिरने में कोंग्रेस के कुछ नेताओं ने गद्दारी की उसी तरह महाराष्ट में शिवसेना के साथ हुआ। आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मंहगाई बढ़ गई, किसानों पर अत्यचार, बेरोजगारी, आदिवासियों पर अत्यचार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सरकार ने युवाओं को धोखा देने के अलावा कोई काम नही लिया है। युवाओं को रोजगार नही मिला, 14 वर्षो से जनता को लूटा गया है, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में गद्दारों ने सरकार गिरा दिया। वहीं सुनील केदार ने कमलनाथ से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तारीख बताने का भी आग्रह किया। सुनील केदार ने संसद में पास हुए महिला आरक्षण बिल को जुमला कहा है।
रिश्ते हुए तार-तार: जीजा ने साली को बनाया हवस का शिकार, मामला दर्ज
वहीं कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने मध्यप्रदेश को बेरोजगारी में नंबर 1, भ्रष्टाचार में, नंबर 1 महिलाओं पर अत्याचार में है, नंबर 1 आदिवासियों पर अत्याचार में न बना दिया है। यहां बाहर के लोग निवेश करने से डरते है, माफिया का बोलबाला है, किसानों के हित की कोई बात नही होती।
कमलनाथ ने कहा हमने 15 महीने की सरकार में किसानों का कर्जा माफ किया। सौदे की राजनीति नही की लेकिन प्रदेश की जनता जान चुकी है अब मतदाता बिकने वाला नही है। इनको सबक सिखाएंगी और कोंग्रेस की सरकार आएंगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक