भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ इस वक्त सीएम हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने उन्हें 5 साल के लिए मौका दिया था. मैंने हमेशा प्रदेश के विकास को सर्वोपरी रखा है.

देखिए क्या कुछ कह रहे हैं कमलनाथ  
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/643098189823420/?business_id=1002176536514614