हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भगवान का वरदान कहा है। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) सोमवार को इंदौर दौरे पर पहुंचे। नितिन गडकरी ने इंदौर को 2300 करोड़ की लागत से बनने वाले 6 सड़क परियोजनाओं और एमिनिटी वे की सौगात दी। इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान का वरदान कहा।

Nitin Gadkari visit Indore: नितिन गडकरी ने 2300 करोड़ से बनने वाले पांच सड़कों का किया शिलान्यास, सीएम शिवराज की मांग पर इंदौर को रिंग रोड समेत प्रदेश में 20 ओवर ब्रिज की स्वीकृति दी

सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान का वरदान हैं। 2014 के बाद कुल लगभग ढाई लाख करोड़ के काम मध्यप्रदेश के दिए हैं। पूरे माध्यप्रदेश में काम हो रहा है। चारो तरफ़ काम हो रहा है। शिवराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि आप से जितनी सड़कें मांगी आपने कभी मना नहीं किया। सच में भारत बदल रहा है। कल्प वृक्ष सामने हो तो कुछ न कुछ मांगना पड़ता है।

मप्र में भूपेश मॉडल लागू करने उठी मांग: कांग्रेस ने गौ-मूत्र खरीदी योजना शुरू करने शिवराज सरकार से की डिमांड, कहा- हमारी सरकार आई तो लागू करेंगे योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर का विजन हमने आपको बताया था। इंदौर के बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुऐ कई फ्लाई ओवर ब्रिज बना दिए। अब हम धरती नहीं आसमान में भी रास्ता चाहते हैं। परिवहन के लिए आसमान भी है। लिहाजा इंदौर में केबल कार की अनुमती प्रदान करें। इंदौर में मल्टी लेवल पार्किंग की आवश्कता है। इंदौर में 5 और भोपाल में 4 फ्लाई ओवर ब्रिज देने की कृपा करें। सागर में 2 रतलाम में एक धार में पीतमपुर जबलपुर में देने की कृपा करें। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोपवे देने की कृपा करें। साथ ही ओरछा, ग्वालियार , मांडू में रोपवे की मांग आपसे करते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus