शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन एंट्री लेवल एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। अभ्यर्थियों में युवकों के मुकाबले युवतियों की संख्या ज्यादा है। इस एग्जाम में इंदौर की भामिनी राठी ने टॉप किया है। वहीं गुना की हरप्रीत कौर परिहार दूसरे नंबर पर रही।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने बुधवार को सिविल जज का परिणाम घोषित किया। जिसमें इंदौर की भामिनी राठी ने टॉप किया। उन्होंने रिटर्न और इंटरव्यू में 450 में से 291.83 नंबर हासिल किए। दूसरे नंबर पर गुना जिले की रहने वाली हरप्रीत कौर परिहार रहीं। उन्होंने 281.83 नंबर मिला।

ये भी पढ़ें: 6 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणाः एमपी को दो कैटेगरी में मिले पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को देंगी पुरस्कार, सीएम डॉ मोहन ने दी बधाई

आपको बता दें कि सिविल जज, जूनियर डिवीजन, एंट्री लेवल एग्जाम 2022 के अंतर्गत अनारक्षित श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियां निकाली गई थीं। इसके लिए 191 पद थे। इनमें 41 जनरल कैटेगरी, 5 ओबीसी में 1 एससी में सिलेक्ट हुए हैं। कृतिक बघेल ओबीसी कैटेगरी के टॉपर रहे। उन्हें 247.50 अंक मिले। वहीं एससी कैटेगरी में लवनिश जगधाने ने 242.50 नंबर हासिल कर टॉप किया।

ये भी पढ़ें: बिहार की तर्ज पर MP में भी होगी मखाना की खेती: इन 4 जिलों में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट, 150 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित करने का लक्ष्य

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H