भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार को फ्लोर टेस्ट के पहले देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ को एकाएक राजभवन बुलाया गया. कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात के बाद कहा कि फ़्लोर टेस्ट कब होगा, कैसे होगा. इसका फैसला विधानसभा अध्यक्ष लेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से बजट सत्र को लेकर चर्चा किया गया है. हालांकि सस्पेंस इस बात को लेकर है कि क्या आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया होगी या नहीं ?
जानकारी के मुताबिक राजभवन से रात 12.20 मिनट पर बाहर निकलते हुए कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें राज्यपाल का फोन आया था, विधानसभा शांतिपूर्वक चले इसको लेकर हमारी चर्चा हुई है. कमलनाथ फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने एक शर्त रखते हुए कहा कि पहले बेंगलुरु में उनकी पार्टी के ‘बंधक’ बनाए गए विधायकों को छोड़ा जाए. मुख्यमंत्री ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि स्पीकर इस पर निर्णय करेंगे उन्हें क्या करना है.
बता दें कि रविवार को कांग्रेस सरकार के सभी विधायक जयपुर से भोपाल लौट आए है. उन्हें एक होटल में टहराया गया है. वहीं मानेसर में पिछले चार दिनों से ठहरे सभी भाजपा के विधायक आधी रात को विशेष विमान से भोपाल पहुंच गए है. आज विधानसभा का सत्र है जहां सभी को उपस्थित होना है. माना जा रहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद भाजपा सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी.