भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा है. 6 मंत्रियों को तत्काल हटाने की मांग की गई है. जिन मंत्रियों को मंत्री पद से हटाने की मांग उनमें इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोधिया, प्रद्युमन सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल है.

ये वहीं मंत्री हैं जो ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया गुट के है. इन सभी मंत्रियों ने सिंधिया को अपना समर्थन दिया है. सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से सभी 6 मंत्रियों को मंत्री से पद हटाने की सिफारिश की है. बता दें कि सिंधिया के बाद उनके समर्थक के 20 विधायकों ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का गिरना तय हो गया है. प्रदेश में बीजेपी फिर से सरकार बना सकती है.