सदफ हामिद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) आज मध्यप्रदेश के किसानों को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के लाभार्थियों को बीमा राशि वितरित करेंगे। बैतूल से मुख्यमंत्री शिवराज राशि वितरण की शुरुआत करेंगे। शिवराज दोपहर 12 बजे न्यू बैतूल ग्राउंड कोठी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं से 49 लाख किसानों के खातों में 7600 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। योजना से करीब 50 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। खरीफ 2020 और रबी 2020-21 के 49 लाख दावों का भुगतान किया जाएगा। 

इस बारे में मुख्यमंत्री चौहान ने आज ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्विवटर पर लिखा कि, मेरे किसान भाई-बहनों प्राकृतिक आपदा, संकट या दुख की घड़ी में मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहा हूं। प्रदेश के करीब 49 लाख किसान भाई-बहनों के खातों में फसल बीमा के 7600 करोड़ रुपए 12 फरवरी को ट्रांसफर करूंगा। कृषि को बढ़ावा, किसानों का कल्याण ही मेरे जीवन का ध्येय है।

शिवराज ने आगे लिखा कि किसान हमारे सिर्फ अन्नदाता नहीं, जीवनदाता भी हैं। सभी किसानों भाइयों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले, मैं इसके लिए कटिबद्ध हूं। प्रत्येक आपदा और संकट में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा। मेरे रहते आप किसी बात की चिंता न करें। आपका कल्याण ही मेरा लक्ष्य है। इस कार्यक्रम के दौरान किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित रहेंगे। शिवराज चौहान बैतूल में जिला स्तरीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus