शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि नए लोगों को आगे आने का मौका देने के लिए वे यह कदम उठा रहे हैं। मुकेश नायक ने कहा कि उनका दो साल का कार्यकाल पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रबंधन समिति की बैठक में उन्होंने पहले ही इस मांग को रखा था।
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में गहरा विवाद सामने आया था। यह विवाद टैलेंट हंट को लेकर शुरू हुआ। 23 दिसंबर को मुकेश नायक ने टैलेंट हंट से जुड़ा एक आदेश जारी किया था, जिसे मध्य प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन इंचार्ज अभय तिवारी ने निरस्त कर दिया। इसी के बाद मुकेश नायक ने इस्तीफा देने का फैसला लिया। यह घटनाक्रम मध्य प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक कलह की ओर इशारा कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


