शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया पर एलन मस्क का फोटो अपलोड कर कैप्शन भी लिखा। हालांकि कुछ देर बात इसे रिकवर कर लिया गया। यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी प्रदेश के नेताओं के अकाउंट हैक हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर हैकरों की सेंधमारी जारी है। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। अब हैकरों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया एक्स (X) अकाउंट को हैक किया है। हैकरों ने अकाउंट से एलन मस्क का फोटो अपलोड किया और लिखा- BREAKING NEWS FOR CRYPTO HOLDERS! Millions day! Sound ON!

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट: विवेक तन्खा ने पोस्ट कर दी जानकारी, लोगों से की ये अपील

एमपी कांग्रेस ने इसकी जानकारी आईटी टीम को दी गई। जिसके बाद तत्काल IT टीम ने कुछ ही देर में एमपी कांग्रेस के अकाउंट को रिकवर कर लिया। फिलहाल साइबर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: थर्ड डिग्री का फर्जी वीडियो भेजकर डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा की ठगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m