अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुट हैं. प्रदेश के शिक्षकों के साथ ही कई कर्मचारी संगठन हड़ताल पर हैं. पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस ने पुरानी पेंशन के हैशटैग के साथ ट्विटर पर फ़ोटो ट्वीट किया है. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने को कहा है.

दरअसल बड़े कर्मचारी आंदोलन के पहले कांग्रेस की नजर कर्मचारियों पर है. पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर कांग्रेस एक बार फिर सक्रिय हो गई है. मप्र कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. ओल्ड पेंशन हैशटैग के साथ ट्विटर पर कमलनाथ का फोटो भी ट्वीट किया है.

दो अक्टूबर को बड़े आंदोलन की तैयारी

पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर 6 महीने से कर्मचारी आंदोलन पर हैं. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन बड़ा आंदोलन होने वाला है. सभी ज़िलों के कर्मचारी एक साथ प्रदर्शन करेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भी प्रदर्शनकारियों के साथ आ गई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है.

मौत पर भी रिश्वत की डिमांड: विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी को लोकायुक्त ने 40 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पुरानी पेंशन बहाली पर कांग्रेस BJP में आर-पार

बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कांग्रेस के वादों को भ्रम और झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान हमने रखा है. कांग्रेस ने पूरे देश में बस भ्रम फैलाने की स्थिति पैदा की है. हर चीज़ पर राजनीति और झूठ कांग्रेस फैलाते हुए नज़र आए हैं. ऐसे झूठे वादों पर जनता इनको बिलकुल वोट नहीं देगी. ये सिर्फ़ पुरानी पेंशन को मुद्दा बना कर बैठे हैं. पुरानी पेंशन के अलावा और भी कई मुद्दे हमारी पार्टी देखती है. BJP हर मुद्दे को हैंडल करने में सफल है. जनता भी जानती है कि कांग्रेस किस तरह भ्रम फैला रही है.

BJP के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि BJP ने सिर्फ़ कर्मचारियों को प्रताड़ित किया है. बीजेपी द्वारा बंद की गई चीजें हमने ही दोबारा शुरू की है. कर्मचारियों के बच्चे बेरोज़गार हो रहे हैं. पुरानी पेंशन का ये हाल है कि अब तक उनके पास रहने को घर नहीं है. रिटायरमेंट के बाद भी परेशानी भरी ज़िंदगी कर्मचारी जी रहे हैं. कांग्रेस ने महँगाई राहत और अन्य चीज़ें कर्मचारियों को दी. पुलिस वालों को एक दिन की छुट्टी दी गई थी. वो भी BJP ने उनसे छीन ली. सबका जीना इस सरकार में मुश्किल हो गया है. हम आएंगे और सबको इस सरकार से मिला नहीं अब छुटकारा दिलाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus