अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग (Mumbai-Jaipur Express Train Firing) कर चार लोगों की हत्या करने वाले आरपीएफ जवान (RPF Jawan) का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि RPF जवान चेतन चौधरी ने एमपी के रतलाम (Ratlam) जिले में 10वीं तक पढ़ाई की है। चेतन के पिता रतलाम RPF में पोस्टेड थे। पिता की जगह ही चेतन को अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) मिली थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी चेतन के पिता बच्चू सिंह रतलाम में तैनात थे। रतलाम में ही चेतन पला बढ़ा है। उसने 10वीं तक की पढ़ाई रतलाम से ही की थी। पिता की मौत के बाद 2009 में उसे नौकरी मिली थी। आरोपी का आठ साल का बेटा और छह साल की बेटी है। चेतन बचपन से ही अग्रेसिव नेचर का था। 2011-12 तक उनका परिवार यहां रहा था। लेकिन बाद में वह मथुरा चले गए थे।
दरअसल, जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में 31 जुलाई को आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन ने अपनी राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर टीकाराम मीणा के अलावा तीन पैसेंजर्स को गोली मार दी थी। जिससे चारों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मुंबई के पालघर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस पूरे मामले में जांच कमेटी गठित की गई है।
कांग्रेस नेता भूरिया के बिगड़े बोल: PM मोदी की पत्नी को लेकर की अभ्रद टिप्पणी, वीडियो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक