भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पांच रुपये में बिजली का नया कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए ‘सरल संयोजन पोर्टल’ के जरिए से आवेदन कर सकते हैं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्‍ताओं को अब मात्र 5 रुपये में नया घरेलू कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले उपभोक्‍ताओं को अब केवल 5 रुपये में नया विद्युत कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराया जा रहा है। यह नया घरेलू कनेक्‍शन उन लोगों को मिलेगा जो कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के घरेलू फीडर से नियमानुसार कनेक्‍शन लेने की पात्रता रखते हैं।

ये भी पढ़ें: ये तो मस्त योजना है… गर्भवती महिलाओं को सरकार दे रही मोटी रकम, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

कंपनी ने बताया कि इसके लिए ग्रामीणजन नए कनेक्‍शन के लिए आवेदन ‘सरल संयोजन पोर्टल’ के माध्‍यम से कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर New connection चुनें। इसके बाद Lt new connection टैब में सरल संयोजन को चुनें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसके अलावा पोर्टल पर सीधे https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर जाकर भी 5 रुपये में नए कनेक्‍शन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Good News: सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, जानिए किसे और कितना मिलेगा लाभ?

ग्रामीण उपभोक्‍ता इस कार्य के लिए वितरण केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्‍ता चाहें तो नए कनेक्‍शन के लिए अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से भी कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H