शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी नेता शशिकांत सोनी (Shashikant Soni) को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. जबलपुर की एक युवती ने शशिकांत सोनी पर रेप (rape case) के आरोप लगाए थे. भोपाल के टीटी नगर थाने में मामला दर्ज हुआ था. थाने में FIR के बाद सोनी को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काशित कर दिया है. अब उस युवती और एक अधिकारी पर शशिकांत सोनी को फर्जी बलात्कार के केस में फंसाने का आरोप लगा है. बरी होने के बाद युवती समेत एक प्रशासनिक अधिकारी और कुछ लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. शशिकांत सोनी पर युवती ने चलती कार में बलात्कार करने का आरोप लगाया था. अब कोर्ट ने रेप मामले में उन्हें बरी कर दिया है.

ये कैसी अंधभक्ति! बागेश्वर धाम के दरबार में नहीं ले जा पाया पति, तो पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इस वजह से थी परेशान 

जबलपुर की पूर्व नगर निगम असिस्टेंट कमिश्नर अंजू सिंह ठाकुर पर शशिकांत सोनी (Shashikant Soni) ने आरोप लगाया है कि असिस्टेंट कमिश्नर का ट्रांसफर करवाया था, इसलिए युवती को पैसे देकर मुझे फंसाया गया. मामले में फंसने के बाद बीजेपी ने 6 साल के लिए शशिकांत को निष्कासित किया था. टीटी नगर थाने में शशिकांत सोनी ने आवेदन दिया है. बीजेपी के पूर्व नेता शशिकांत जबलपुर जिले से तालुक रखते है.

क्या आरोप लगाया गया था ?

भोपाल के टीटी नगर थाने में पीड़ित महिला ने बताया था कि वह प्राइवेट जॉब करती है. कुछ माह पहले वह नौकरी की तलाश में जबलपुर नगर निगम गई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात बीजेपी नेता शशिकांत सोनी से हुई. शशिकांत ने कहा कि उसका मंत्रियों और बड़े नेताओं से संपर्क है. वह सरकारी नौकरी दिलवा देगा. लेकिन उसके लिए कुछ रूपए लगेंगे. महिला ने उससे समय मांगा. कुछ दिन बाद महिला ने शशिकांत सोनी को फोन करके कहा कि उसने रुपए की व्यवस्था कर ली है. तब शशिकांत ने कहा कि सारे डॉक्यूमेट लेकर भोपाल जाना पड़ेगा.

‘नेताजी’ ने मजबूरी का उठाया फायदा: बीजेपी नेता ने नौकरी का झांसा देकर कार में महिला से किया रेप, पार्टी से निष्कासित

पीड़िता ने बताया था कि बीजेपी नेता शशिकांत सोनी ने मुझे कार से जबलपुर से भोपाल ले गया. वहां मुझे कई घंटे तक भोपाल में इधर से उधर घुमाता रहा और रात में कार लॉक कर मेरे साथ संबंध बनाए और जबलपुर लाकर छोड़ दिया. लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली. इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी. अब शशिकांत को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus