कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी उमा भारती के समर्थन ने आ गए है। उमा भारती के मध्यप्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी और बंद करो मधुशाला खोलो गौशाला अभियान का उन्होंने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अगर चाहे तो आबकारी नीति (Excise Policy) के तहत संपूर्ण शराबबंदी (Prohibition) कर सकती है। इससे जनरेट होने वाले रेवेन्यू (Revenue) को कहीं और से रिकवर करने का प्लान बना सकती है।

दरअसल, यह बयान मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरनंद गिरी (Swami Akhileshwaranand Giri) ने एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के बंद करो मधुशाला खोलो गौशाला अभियान को लेकर दिया है। जिसमें उन्होंने उमा भारती के अभियान की तारीफ करते हुए कहा है कि जब वह मुख्यमंत्री थी तो उन्होंने प्रदेश की 10 बड़ी जेलों में गौशालाओं की आधारशिला रखी थी, जो आज तक सुचारू रूप से चल रही है।

‘मधुशाला बंद करो-गौशाला खोलो’: ओरछा में उमा भारती ने शराब दुकान के बाहर गायों को खिलाया चारा, शराब छोड़ो दूध पियो का दिया नारा

स्वामी अखिलेश्वरनंद गिरी ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार (Congress government) में जो नई तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं के लिए घोषणा की गई थी उससे कहीं ना कहीं गौ संचालन में परेशानियां खड़ी हुई है। लेकिन कांग्रेस सरकार जाने के बाद हम उन्हें संभाल रहे हैं।

उमा भारती ने फिर अपनी ही सरकार को घेरा: बोलीं- नई शराब नीति का इंतज़ार नहीं करूंगी, अब मधुशाला में खोलूंगी गौशाला, अवैध खनन और महिला अपराध पर भी उठाए सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus