शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने साहित्यिक और सांस्कृतिक परिषदों में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू कर दिया है। मप्र संस्कृति परिषद ने तीन नई नियुक्तियां की है। इन सभी की नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ अन्य विभागों से संबंधित निगम-मंडल, आयोग, बोर्ड और परिषदों में भी राजनीतिक नियुक्तियां होंगी।
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद ने तीन राजनीतिक नियुक्तियां की हैं। ऋषि कुमार मिश्रा भोपाल को मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के अंतर्गत मुक्तिबोध सृजन पीठ सागर का निदेशक बनाया गया हैं। मुकेश को मुंशी प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन का निदेशक नियुक्त किया गया हैं। वहीं डॉ. मीनू पांडेय नयन भोपाल को बाल साहित्य शोध सृजन पीठ इंदौर के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया हैं।
ये भी पढ़ें: मंत्री का यू-टर्नः विवादित बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मांगी माफी, जानिए क्या है मामला
इन सभी की नियुक्तियां दो साल के लिए की गई है। सत्ता और संगठन समन्वय समिति की बैठक के बाद नामों को मंजूरी दी गई है। इन नियुक्तियों के बाद सत्ता और संगठन के समन्वय से भविष्य में होने वाली नियुक्तियों पर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही कुछ अन्य विभागों से संबंधित निगम-मंडल, बोर्ड और परिषदों में भी राजनीतिक नियुक्तियां करेंगी।
ये भी पढ़ें: जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप केस: SIT ने डॉ प्रवीण सोनी को भेजा जेल, अब जेल में बंद रंगनाथन से होगी पूछताछ
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

