बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में 26 जनवरी से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दमोह में विस्फोटक से भरी कार पकड़ाई है। डायनामाइट बंडल समेत ब्लास्ट करने की मशीन जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सामान किस काम में आना था, सिटी कोतवाली पुलिस इसकी जांच पड़ताल में टीम जुट गई है।
चेकिंग में डायनामाइट बंडल और ब्लास्ट करने की मशीन बरामद
दमोह डीएसपी भावना दांगी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सीता बावली के पास एक कार में कुछ संदेही के बैठे होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंच कर गाड़ी को रोककर पूछताछ की। कार में सवार 2 लोगों से पुलिस ने दस्तावेज मांगे। चेकिंग के दौरान करीब 600 सेल डायनामाइट डोरी के बंडल और ब्लास्ट करने की मशीन के साथ अन्य सामान बरामद किए गए। इंडिका गाड़ी (MP 15 K 5159) में यह सभी सामान लाया जा रहा था। जिसकी कीमत करीब 48 000 बताई जा रही है।
हो सकते हैं बड़े खुलासे
दोनों आरोपी गढ़ाकोटा के बताए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। विस्फोटक सामान कहां और किस कांड के लिए ले जाया जा रहा था, इसका खुलासा पूछताछ के बाद हो सकेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक