रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के पीतांबरा पीठ में हड़कंप मच गया। यहां एक शख्स ने अपने साथ मंदिर आए युवक पर तंत्र क्रिया कर हत्या की कोशिश के आरोप लगाए। मामला सामने आते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई।

राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलांग पुलिस फिर पहुंची इंदौर, इधर जेल के अंदर भी पति की हत्यारिन सोनम की मुस्कुराहट बरकरार

दरअसल, भिंड निवासी राहुल शर्मा अपने दोस्त विशाल त्यागी के साथ दतिया पहुंचा था। पीतांबरा पीठ में दर्शन के दौरान राहुल मंदिर में ही ‘मेरा साथी मुझे तांत्रिक क्रिया से मारना चाहता है’ चिल्लाने लगा। जिसके बाद लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी।

‘न घर जाउंगी न शादी करूंगी’, अर्चना ने ट्रेन में ही कर ली थी प्लानिंग, नई जिंदगी जीने के लिए खुद को मरा दिखाना चाहती थी, पुलिस ने किए सनसनीखेज खुलासे

मामले को गंभीर मानकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस उसे पूछताछ के लिए चौकी ले जाने लगी तो वह इनकार करने लगा। जिसके बाद उसे समझा बुझाकर किसी तरह ले जाया गया।  

30 हजार इनामी पार्षद बेटी को कोर्ट से जमानत, दिल्ली से हुई थी गिरफ्तार, पिता की तलाश अब भी जारी 

कुछ देर बाद राहुल ने फोन कर अपने परिजनों को दतिया बुलाया। मामला बढ़ता देख राहुल का साथी विशाल त्यागी होटल से चेक आउट करके भाग गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H