राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/देवास । मध्य प्रदेश के देवास जिले में करोड़ों रुपए के गबन की आशंका में एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते तीन दिनों में दो सरकारी कार्यालयों को सील करने की कार्रवाई की है। बीते दिनों सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में गड़बड़ी को लेकर कार्यालय सील किया गया था। वहीं दूसरी ओर आज शनिवार को CMHO कार्यालय पर भी यह कार्रवाई की गई है।  

आज शनिवार को देवास एसडीएम ने सीएमएचओ विभाग सील कर दिया है। एसडीएम ने कहा कि कलेक्टर के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि लाखों रुपये के गबन की आशंका की वजह से इसे सील किया गया है। एसडीएम फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कह रहे हैं। विभाग सील होने का 3 दिन में दूसरा मामला है। इससे पहले स्टेशन रोड स्थित सहायक भूमि संरक्षण का विभाग सील  हो चुका है। दोनों मामलों में जांच जारी है। 

सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में करोड़ों की गड़बड़ी

दरअसल देवास में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में गबन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पदस्थ सहायक ग्रेड-3 शिवम पारुलकर ने अधिकारियों-कर्मचारियों के पेंशन की राशि में हेरफेर करते हुए उसे अपने और परिजन के खाते में डलवा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब भोपाल में बैठे कोषालय अधिकारी को इस बात की भनक लगी और उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बिहारी सिंह तथा जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी ने कार्यालय पहुंचकर उसे सील कर दिया। 

वल्लभ भवन अग्निकांड मामला: 6 घंटे की मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू, सचिवालय के सामने धरने पर बैठे PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष, कहा- जानबूझकर लगाई गई आग

गुरुवार को उज्जैन से आई कोषालय की टीम ने ताले खुलवाकर सभी दस्तावेज जब्त किए और अपने साथ ले गई। जानकारी लगते ही सहायक ग्रेड-3 शिवम पारुलकर परिवार सहित फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि शिवम पारुलकर ने मां के खाते में भी एक करोड़ रुपए, स्वयं के खाते में 70 लाख रुपए और 18 लाख रुपए भाई के खाते में डलवाए हैं। यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती थी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

अच्छी खबरः सहारा चिटफंड मामले में उपभोक्ता फोरम ने 62 लोगों को 29 लाख का मुआवजा दिलाया, अन्य पीड़ितों की उम्मीद जगी

सूत्रों के अनुसार, शिवम पारुलकर कंप्यूटर से अधिकारी-कर्मचारियों के बिल बनाकर कोषालय से राशि डलवाने का काम देखता था। साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की राशि भी वह उनके खातों में डलवाता था। अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि पारुलकर ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राधेश्याम मार्सकोले की सेवानिवृत्ति के बाद उनके नाम से छह बार ट्रांजैक्शन किया जबकि उनके खाते में एक बार ही पैसा पहुंचा।

वल्लभ भवन अग्निकांड: सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा, 6वीं मंजिल पर फंसे 5-6 कर्मचारी अब सुरक्षित

इधर मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यालय को सील कर दिया और उज्जैन कोषालय की टीम को जांच के लिए बुलाया। टीम ने गुरुवार को कार्यालय में छापा मारकर सभी दस्तावेज जब्त कर लिए।

Lok Sabha Election 2024: दमोह में किसका रहेगा दबदबा ? भाजपा ने लगातार 9 बार जीतकर बनाया अभेद किला; कांग्रेस छोड़ BJP में आए राहुल सिंह लोधी पर जताया विश्वास, जानें सीट का सियासी समीकरण

मामले में कलेक्टर ने कहा है कि जानकारी में आने के बाद सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी का कार्यालय सील कर दिया गया है। अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। उज्जैन से आई कोषालय की टीम ने सारे दस्तावेज भी जब्त कर लिए है। प्रथम दृष्टया ऑनलाइन देखकर ऐसा लग रहा है गबन किया है। फिलहाल कितनी राशि का गबन किया गया है यह नहीं बताया जा सकता क्योंकि टीम जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की बाबू ने किसके खाते में कितने की राशि डलवाई है। बाबू सहित जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H