हेमंत शर्मा, इंदौर। डीजीपी की क्लासः मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना तीन दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। डीजीपी बनने के बाद सुधीर कुमार सक्सेना का यह पहला इंदौर दौरा है। मंगलवार को डीजीपी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर के अधिकारियों के साथ बैठक की। क्राइम की समीक्षा के दौरान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने इंदौर पुलिस की तारीफ की। बैठक में अपराध कानून व्यवस्था सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

BJP नेता के बांड़े में चल रहा था जुआ: 32 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख 25 हजार कैश जब्त, इधर IPL मैच पर सट्टा खिलाते 2 आरोपी पकड़ाए

डीजीपी ने फिया और महिला अपराध की समीक्षा की। इंदौर के पलासिया स्थित कंट्रोल रूम में हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए।

BIG BREAKING: अमरकंटक में नये कंस्ट्रक्शन पर लगेगी रोक, मैकल पर्वत के नीचे सैटेलाइट सिटी बसाएगी सरकार, सीएम शिवराज बोले- हमें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे

डीजीपी ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जो प्राथमिकता है माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई समेत सभी अपराधों की समीक्षा की। डीजीपी ने कहा कि पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारी सभी प्राथमिकताओं के लिए मेहनत से काम कर रहे हैं। इंदौर पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है। इसके लिए मैं इंदौर पुलिस को बधाई देता हूं।

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus